Menu
blogid : 460 postid : 107

कांग्रेसी राजनीति की विडम्‍बना

यूपी उदय मिशन
यूपी उदय मिशन
  • 48 Posts
  • 246 Comments

कांग्रेस एक राष्‍टीय पार्टी है लेकिन उसका व्‍यवहार क्षेत्रीय पार्टियों से भी बदतर है। दिनांक 14 दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण मे एक खबर छपी शीर्षक था मोदी के साथ नितीश के पोस्‍टर को विहार मे भुनाएगी कांग्रेस। खबर यह भी है कि कांग्रेस नितीश कुमार और नरेन्‍द्र मोदी की हाथ उठाये तस्‍वीर को रथयात्रा के माध्‍यम से इसे गांव गांव पहुचायेगी। एक राष्‍टीय पार्टी से ऐसी अपेक्षा नही की जा सकती है। कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश मे दलितों को लुभाने का प्रयास करती है तो विहार मे मुसलमानों को। मुसलमानों को लुभाने के प्रयास मे वह सामान्‍य राजनैतिक मार्यादा भी भूल जाती है। यदयपि कांग्रेस राहुल गांधी को नये जमाने का युवा नेतृत्‍व वताती है लेकिन व्‍यवहार सोलहवी शताब्‍दी का करती है। ‍राहुल गांधी जी का हर कदम पूरी तरह से राजनैतिक होता है। मुम्‍बई मे जब उत्‍तर भरतीयों को राज ठाकरे के गुण्‍डे सडको पर खुले आम पीट रहे थें उस समय उनकी पार्टी की सरकार राज ठाकरे के कृत्‍य का मौन समर्थन कर रही थी; वह भी इसलिये कि शिव सेना और भारतीय जनता पार्टी को कमजोर किया जा सके। कांग्रेस नितीश कुमार और नरेन्‍द्र मोदी जी के फोटो को विहार के गांव गांव तक पहुचायेगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसा व्‍यवहार किया जा रहा है जैसे कि नरेन्‍द्र मोदी और नितीश कुमार ने हाथ मिलाकर कोई पाप किया हो और नरेन्‍द्र मोदी किसी प्रान्‍त के मुख्‍यमंत्री न होकर कोई आतंकवादी हों। नरेन्‍द्र मोदी गुजरात प्रान्‍त के मुख्‍यमंत्री है उस गुजरात प्रान्‍त के जो आज विकास के नित नये मानक तय कर रहा है। गुजरात दंगों के बाद गुजरात मे दो चुनाव हो चुके हैं। गुजरात की जनता ने मोदी जी को अपना नुमाईन्‍दा चुना है। एक प्रान्‍त के मुख्‍यमंत्री के खिलाफ ऐसी प्रतिक्रिया न केवल मोदी का अपमान है बल्कि गुजरात की जनता का अपमान है। मुम्‍बइ वर्ली सी लिंक के उदघाटन के समय अमिताभ बच्‍चन की समारोह मे उपस्थिति को इस प्रकार दिखाया गया कि जैसे अमिताभ बच्‍चन कोई भारतीय न होकर कोई अछूत व्‍यक्ति हो। हर व्‍यक्ति अमिताभ बच्‍चन से चल्‍ला झाडता नजर आया कारण अमिताभ बच्‍चन का गुजरात के ब्रान्‍ड अम्‍बेसडर होना हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh