Menu
blogid : 460 postid : 682571

आप और भाजपा

यूपी उदय मिशन
यूपी उदय मिशन
  • 48 Posts
  • 246 Comments

आप के उभार से भाजपा को फायदा होगा। इसके कई कारण है मै केवल कुछ कारण बताउंगी। प्रथम दिल्‍ली मे अगर आप के प्रभाव को देखे तो उसने दो वर्गों मे अपनी जबरदस्‍त पकड बनाई है एक बहुजन समाज पार्टी के प्रभाव वाला क्षेत्र और दूसरा वर्ग विजली पानी की समस्‍या से ग्रस्‍त मध्‍यम वर्ग। जहां पिछले चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी को दिल्‍ली के चुनाव मे 14 प्रतिशत वोट मिला था इस चुनाव मे घटकर 6 प्रतिशत रह गया। इस प्रकार वसपा के 8 प्रतिशत वोट आप की तरफ गया। यह वह वोटरों का सुमदाय है जो सरकारी सुबिधा पर अपना गुजर बसर करता है। जो भी उसे कुछ सहयोग करने का आश्‍वासन देगा, वह मतदाता उसकी तरफ मुढ जायेगा। आाम आदमी पार्टी की नीतियां बहुजन समाज पार्टी के मतदाताओं को आकर्षित कर रही है। इसलिये वसपा के मतदाताओं का एक वर्ग आप की ओर मुडेगा। उत्‍तर प्रदेश मे सपा और वसपा की नीति आप की नीति से मेल खाती है और दोनो पार्टियों के मतदाता भी आप के ही मतदाता है। उत्‍तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की लडाई बहुजन समाज पार्टी से है। बहुजन समाज पार्टी को नुकसान भाजपा को सीधे फायदा पहुचायेगा। भारतीय जनता पार्टी को दूसरा फायदा यह है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता यह मानकर चलने लगा था कि अब तो उसे कोई हरा नही सकता। लेकिन आप के उभार से उसके सामने एक नई चुनौती आ गई है। इस चुनौती से निपटने मे अब उसे अपना प्रयास और तेज करना पडेगा जिससे उसके अन्‍दर जो निष्क्रियता आई थी वह दूर हो गई है। तीसरा लाभ जो मै समझ पा रही हूं वह है जो गलती भाजपा ने दिल्‍ली मे की थी वह अन्‍य प्रान्‍तों विशेषकर उत्‍तर प्रदेश मे नही दुहरायेगी। अगर भाजपा ने हर्षवर्धन जी को दो माह पूर्व अपना मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार बना देती तो आज दिल्‍ली के परिणाम कुछ और होते। चौथा लाभ भाजपा दिल्‍ली मे गुटवाजी की शिकार हुई अब शायद वजूद बचाने के लिये पार्टी की गुटवाजी मे कमी आयेगी। पाचवां लाभ यह है कि मोदी जी का मीडिया कवरेज इतना ज्‍यादा हो गया था कि कुछ लोगों मे इससे प्रतिकर्षण और कुछ लोगों मे ईर्ष्‍या भाव पैदा हो गया था। मीडिया मे केजरीवाल जी का कवरेज इतना ज्‍यादा हो गया है कि अब मोदी जी का कवरेज कम हो गया है। मोदी जी को मीडिया के माध्‍यम से जो कार्य करना था वह पूर्ण हो गया है। अब मीडिया केजरीवल जी पर अपना ध्‍यान केन्द्रित कर दे तो भाजपा के लिये ठीक होगा। अब भाजपा के लिये जमीनी स्‍तर पर कार्य करने का समय आ गया है। जो मीडिया से दूर रह कर ही किया जा सकता है। छठा लाभ अब सारी पार्टियों का मुख्‍य प्रतिद्ववन्‍दी आप है इसलिये भाजपा को शुकून से क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिलेगा। लेकिन यह सब उसी स्थिति मे सम्‍भव है जब भाजपा का कार्यकर्ता हतोत्‍साहित न हों।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh